V India News

Web News Channel

MP Election Live: एक क्लिक में पढ़ें चुनाव से जुडी सभी अपडेट, जानें ताज़ा हाल!

अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग; सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी हुआ मतदान

मध्यप्रदेश में अब तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। वहीं, सबसे अधिक शाजापुर में 70.27 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि इंदौर में 54.89%, भोपाल में 45.34%, ग्वालियर में 51.00%, जबलपुर में 58.09% और शहडोल जिले में अभी तक 64.03% मतदान हुआ। वहीं, एक बजे तक प्रदेश में 45.40 प्रतिशत मतदान हुआ था।

छिंदवाड़ा में मतदाता का बहिष्कार
छिंदवाड़ा विधानसभा के अंतिम छोर में बसे ग्राम शहपुरा में मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। 2:30 बजे तक यहां किसी भी मतदाता ने मतदान नहीं किया है। आपको बता दें कि यह गांव चौरई  विधानसभा से कांग्रेस की टिकट मांगने वाले बंटी पटेल का गांव है, जो चोरी विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि टिकट न मिलने से नाराज बंटी पटेल के समर्थक मतदान में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। हालांकि, कोई भी ग्रामीण मीडिया के सामने आकर कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है।

प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश पर भी नहीं मानें
चुनाव बहिष्कार की जानकारी मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों की एक टीम गांव में पहुंची थी। उन्होंने ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया, लेकिन आपको बता दें कि कोई भी ग्रामीण मानने को तैयार नहीं था।