आज खेले गये एक अन्य मुकाबले में इंगलैंड ने बांग्लादेश को 137 रनों से हर दिया है। 365 रनों के विशाल लक्ष्य के जबाब में बांग्लादेश 227 रनों पर सिमट गयी।
वनडे विश्व कप के सातवें मैच में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 137 रन से हरा दिया। उसकी विश्व कप के मौजूदा संस्करण में यह पहली जीत है। इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, बांग्लादेश को पहली हार मिली है। उसने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया था। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 364 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 48.2 ओवर में 227 रन पर ऑलआउट हो गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने नौ विकेट खोकर 364 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 140 रन डेविड मलान ने बनाए। वहीं, जो रूट ने 82 और जॉनी बेयरस्टो ने 52 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने चार, शोरिफुल इस्लाम ने तीन और शाकिब-तस्किन ने एक-एक विकेट लिए।
More Stories
मंजिल पर पहुंचकर फिसला भारत; फाइनल में हार के साथ टूट गया चैंपियन बनने का सपना!
Aus Vs Net; सेमीफाइनल के रेस में बरकरार रहना चाहेगी ऑस्ट्रेलिया!
SL Vs PAK: वर्ल्डकप में पाकिस्तान ने रचा इतिहास, मैच में बने 3 बड़े रिकॉर्ड!