एशियन गेम्स में भारत ने बांग्लादेश को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में अपनी जीत हासिल की। भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। दोनों ही टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आए। मैच के 85वें मिनट तक दोनों टीमों में से किसी ने भी गोल नहीं किया गया था। लेकिन आखिरी पलों में भारत ने बाजी मार ली।
इस मैच में भारत के लिए एकमात्र गोल सुनील छेत्री करने में सफल रहे। छेत्री ने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल कर भारत को बढ़त दिलाने का काम किया। इसके बाद बांग्लादेश के खिलाड़ियों को बचे हुए चंद मिनटों में गोल करने से रोक दिया। इस तरह भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ इस फुटबॉल मैच में शानदार जीत हासिल करने में कामयाबी हासिल की।
पहले हाफ में नहीं खुला खाता: मैच के शुरुआत से ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को कड़ी चुनौती दी। लेकिन मैच के पहले हाफ के दौरान किसी भी टीम के खिलाड़ी के हिस्से कोई गोल नहीं आया। पहले हाफ में बांग्लादेश की टीम अच्छी लय में दिख रही थी और भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बना रही थी। मैच के शुरुआती 20 मिनट बांग्लादेश के खिलाड़ी पूरी तरह से भारतीय खिलाड़ियों पर हावी नजर आए।
इससे पहले 19 सितंबर यानी मंगलवार को भारत ने हांगझोऊ में ग्रुप ए मैच में मेज़बान पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना से 5-1 से हार के साथ अपने एशियन गेम्स 2023 अभियान की शुरुआत की थी। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के लिए यह मुकाबला बेहद अहम था। वहीं पहले मैच में म्यामार ने बांग्लादेश को हराया था। इस तरह बांग्लादेश की यह एशियन गेम्स में लगातार दूसरी हार रही। बता दें कि एशियन गेम्स 2023 फुटबॉल मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव एप पर फैंस देख सकते हैं।
More Stories
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश की टीम; मुंबई ने जीता दूसरा ख़िताब!
महिला टी20 विश्व कप आज से; भारत खिताब जीतने का प्रबल दावेदार!
श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हराया, 27 साल बाद जीती सीरीज!