कैथल के गांव जगदीशपुरा में बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि मां और बेटे के बीच शराब के रुपयों को लेकर विवाद हुआ था। जिसके चलते रात को सो रही मां का बेटे ने गला घोंट दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी छह बहनों का इकलौता भाई है। कैथल सदर थाना के एसएचओ रमेश कुमार ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस को मिली शिकायत के अनुसार
कैथल सदर थाना में दी शिकायत में गुरमीत कौर ने बताया कि वह जगदीश पुरा की निवासी है। वह छह बहन व एक भाई है। उसकी माता कुलदीप कौर वासी घलौर थाना रादौर जिला युमना नगर की रहने वाली थी। उसके भाई का नाम गुरदेव है। वह एक अवारा किस्म का आदमी है और शराब पीने का आदी है। वह माता के साथ शराब पी कर लड़ाई झगडा करता रहता था।
इसलिए वह माता को अपने साथ जगदीश पुरा मे ले आई थी। जो 9 साल से जगदीशपुरा में रह रही थी। बुधवार शाम के समय करीब साढ़े 5 बजे माता कुलदीप कौर से मिलने के लिए माता के पास आई हुई थी तो भाई गुरदेव ने शराब पीने के लिए माता कुलदीप कौर से पैसे मांगे जिसने पहले ही शराब पी रखी थी। माता ने पैसे देने से मना कर दिया तो भाई गुरदेव ने शराब पीने के लिए घर पर रखा ईन्वटर बेचने के लिए उठा लिया। माता ने मेरे भाई को ईन्वटर वापस रखने के लिए कहा तो भाई ने नशा की हालत में माता कुलदीप कौर की गर्दन दबोच कर उसकी हत्या कर दी और ईन्वटर लेकर मौका से भाग गया।
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…