V India News

Web News Channel

CM मोहन आज करेंगे सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभारंभ, कपिल देव सहित यह दिग्गज नेता होंगे शामिल!

विदिशा : केंद्रीय मंत्री और सांसद शिवराज सिंह चौहान के संसदीय क्षेत्र विदिशा में 30 अक्टूबर से सांसद खेल महोत्सव 2025 का शुभांरभ होने जा रहा है। जिसका समापन 25 दिसंबर को होगा। इस दौरान प्रदेशभर के हजारों खिलाड़ी इस खेल में हिस्सा लेंगे और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। जिसको लेकर तैयारियों को जहां अंतिम रूप दिया जा रहा है। तो वही दूसरी तरफ 1983 विश्व कप विजेता टीम के कप्तान कपिल देव विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

इस महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव करेंगे। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और खेल मंत्री भी मौके पर मौजूद रहेंगे। बता दें कि इस खेल का आयोजन विदिशा जिले में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से किया गया है। ताकि ग्रामीण और छोटे शहरों की खेल प्रतिभाओं को मंच मिल सके।

यह खेल जायेंगे खेले 

बता दें कि इस महोत्सव का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नारे खेलेगा तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया के संकल्प  के आधार पर किया गया है। इस महोत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, हॉकी, खो-खो, फुटबॉल, रस्साकसी और नींबू दौड़ जैसे खेल खेले जायेंगे।

ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को मिलेगा आगे बढ़ने का मौका

इधर, तैयारियों का निरिक्षण करने पहुंचे विदिशा प्रभारी मंत्री लखन पटेल कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर जरूरी निर्देश जारी किये। आयोजन को लेकर  “यह गर्व की बात है कि विदिशा में सांसद खेल महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इससे ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और पारंपरिक खेलों को नई ऊर्जा मिलेगी।