V India News

Web News Channel

तस्करों से 50 लाख में हुई डील! SP ने TI-SI समेत 4 पुलिस वालों को किया सस्पेंड!

मंदसौर : अभी सिवनी कांड की गूंज खत्म नहीं हुई कि अब मंदसौर में भी खाकी की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं. सिवनी में हवाला कारोबारी से 3 करोड़ लूटने के मामले में एसडीओपी व टीआई सहित 10 पुलिस वाले सलाखों के पीचे पहुंच चुके हैं. अब मंदसौर में पुलिस द्वारा ड्रग्स तस्करों से मोटी रकम ऐंठने का मामला गर्म है. आरोप है कि टीआई-एसआई सहित 4 पुलिस वालों ने नशा तस्करों को छोड़ने के एवज में 50 लाख की डील की.

शिकायत मिलते ही एसपी ने करवाई जांच

मंदसौर जिले के शामगढ़ थाने में पदस्थ टीआई धर्मेंद्र शिवहरे, सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी और आरक्षक दिलीप बघेल व मनीष पवार के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है. मामले के अनुसार पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले कार से की जा रही अफीम-डोडाचूरा की तस्करी के मामले को रफा-दफा करने की एवज में तस्करों से 50 लाख रुपए वसूली की डील की. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद मंदसौर एसपी ने मामले की जांच करते हुए तत्काल प्रभाव से इन चारों को निलंबित कर दिया है. चारों को पुलिस लाइन में भेज दिया गया है.

ड्रग्स तस्करी का गढ़ बना मंदसौर

जांच करने के लिए फिर से टीम गठित

इस मामले में टीआई धर्मेंद्र शिवहरे, सब इंस्पेक्टर अविनाश सोनी, आरक्षक दिलीप बघेल और मनीष पवार जांच के घेरे में हैं. लोगों की शिकायत के बाद मंदसौर एसपी विनोद मीणा ने मामले की जाच शुरू की. फौरीतौर पर हुई जांच के दौरान एसपी को मामला संदिग्ध लगा. एसपी ने टीआई धर्मेंद्र शिवहरे समेत चारों पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. एसपी ने इस मामले की नए सिरे से जांच के लिए भी टीम गठित की.