V India News

Web News Channel

आगर-मालवा जिले में राखी पर आपत्तिजनक पोस्ट, पुलिस ने दर्ज किया मामला!

आगर मालवा जिले के सुसनेर में सोशल मीडिया पर राखी के त्योहार को लेकर की गई आपत्तिजनक पोस्ट ने विवाद खड़ा कर दिया है। रक्षाबंधन जैसे पवित्र त्यौहार को लेकर सुसनेर के दो युवकों द्वारा बनाई गई आपत्तिजनक सोशल मीडिया रील से शहर में तनाव फैल गया। रील में हिंदू बहनों पर की गई अभद्र टिप्पणी से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई और इसे हिंदू आस्था का अपमान बताया।

सोमवार को हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारी विक्रमसिंह सिसोदिया अपने साथियों के साथ सुसनेर थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। आरोप लगाया गया कि सुसनेर निवासी आवेश अली पिता कला शाह और अजाज पिता नन्ना खां पठान ने @aayu_x11 नामक इंस्टाग्राम आईडी से आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की, जिससे हिन्दू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

थाना प्रभारी को दिए गए आवेदन में इंस्टाग्राम आईडी की URL, पोस्ट की फोटोकॉपी और वीडियो की पेनड्राइव साक्ष्य के रूप में सौंपी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 353(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

थाने में तनाव, अधिकारियों ने संभाला मोर्चा

प्रदर्शन के दौरान थाने परिसर में तनावपूर्ण माहौल बन गया, जिसे देखते हुए एसडीओपी और थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझाइश दी और शांति बनाए रखने की अपील की। प्रशासन ने आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।