V India News

Web News Channel

रीवा; बहन से छेड़खानी करी तो भाई ने सड़क पर जमकर पीटा, वीडियो वायरल!

रीवा के धोबिया टंकी चौराहे पर एक युवक ने बहन से छेड़खानी करने वाले आरोपी की सड़क पर जमकर पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। हालांकि पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है और वीडियो की जांच की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धोबिया टंकी चौराहे की है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक भाई अपनी बहन के साथ चौराहे से गुजर रहा था, तभी आरोपी युवक ने लड़की के साथ अशोभनीय हरकत की। बहन के साथ हुई इस बदसलूकी से गुस्साए भाई ने आरोपी को पकड़ लिया और सड़क पर ही दौड़ाते हुए उसकी जमकर पिटाई कर दी। मारपीट इतनी ज़ोरदार थी कि आसपास के लोग तमाशबीन बने रहे। थोड़ी ही देर में वहां भारी भीड़ जमा हो गई और चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। आरोपी युवक कई बार खुद को छुड़ाने की कोशिश करता रहा, लेकिन गुस्साए भाई ने उसे कई बार गिराकर लात-घूंसों से मारना जारी रखा।

करीब 10 मिनट तक चले इस विवाद को आसपास लगे मोबाइल कैमरों ने कैद कर लिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक को बुरी तरह पीटा जा रहा है, जबकि आसपास मौजूद लोग बीच-बचाव की कोशिश करते रहे। अंततः कुछ स्थानीय युवकों ने हस्तक्षेप कर दोनों पक्षों को अलग किया और मामले को शांत कराया फिलहाल, पिटाई का शिकार युवक की पहचान स्पष्ट नहीं हो सकी है और किसी भी पक्ष ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस ने बताया कि उन्हें यह घटना सोशल मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुई है और वीडियो की जांच की जा रही है।

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर मिश्रित प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि छेड़खानी जैसे मामलों में त्वरित और कड़ा कदम उठाना आवश्यक है, वहीं कुछ का मानना है कि ऐसी घटनाओं को कानून के माध्यम से निपटाया जाना चाहिए। धोबिया टंकी चौराहे पर हुई यह घटना रीवा में महिला सुरक्षा के मुद्दे को फिर से उजागर करती है और यह दिखाती है कि कभी-कभी पीड़ित परिवार न्याय अपने हाथों में लेने से भी पीछे नहीं हटते।