मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के मिसरोद इलाके में एक सनसनीखेज वीडियो ने हंगामा मचा दिया है। इस वीडियो में एक व्यक्ति को पानी की बोतल में कुल्ला करने के बाद उसी पानी को फलों पर छिड़कते हुए देखा गया है।
इस घटना को ‘थूक जिहाद’ करार देते हुए हिंदू संगठनों ने कड़ा रुख अपनाया है और मिसरोद पुलिस थाने में कार्रवाई की मांग के साथ ज्ञापन सौंपने की घोषणा की है। यह घटना सावन के पवित्र महीने में सामने आई है, जिसने स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश पैदा कर दिया है।
वायरल वीडियो में एक व्यक्ति को मिसरोद इलाके में फल की दुकान पर बैठे हुए देखा जा सकता है। वह बाएं हाथ में माला लिए हुए है और दाएं हाथ से एक बोतल में मुंह लगाकर कुल्ला करता है, जिसे बाद में वह दुकानदार को सौंप देता है। दुकानदार उस बोतल से फलों पर पानी छिड़कता नजर आता है। यह वीडियो करीब 30 सेकेंड का है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिंदू संगठनों ने इस घटना को ‘थूक जिहाद’ का हिस्सा बताते हुए इसे समाज में जहर घोलने की साजिश करार दिया है।
वीडियो के सामने आने के बाद, सैकड़ों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता मिसरोद थाने और फल की दुकान पर पहुंचे। उन्होंने ‘थूक जिहाद नहीं चलेगा’ और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। संगठनों ने सावन के पवित्र महीने में इस तरह की घटनाओं को अक्षम्य बताया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू संगठनों का कहना है कि ‘लव जिहाद’, ‘ड्रग्स जिहाद’, ‘लैंड जिहाद’, और अब ‘थूक जिहाद’ जैसे कृत्य समाज की शांति और सौहार्द को नष्ट करने की साजिश का हिस्सा हैं।
मिसरोद पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। मिसरोद थाना प्रभारी संदीप सिंह पंवार ने बताया कि हिंदू संगठनों की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है।। पुलिस ने पुष्टि की है कि वीडियो की लोकेशन मिसरोद इलाके की ही है, लेकिन यह कब शूट हुआ, इसकी जानकारी अभी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!