उज्जैन से राजस्थान पुलिस ने एक अघोरी को गिरफ्तार किया है। जो अपनी पहचान छुपाकर यहां रह रहा था। अघोरी की तलाश राजस्थान पुलिस को पिछले ढाई साल से थी। इसीलिए पुलिस को मुखबिर से जैसे ही इस बारे में खबर लगी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अघोरी को गिरफ्तार कर लिया।
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले की टाउन पुलिस ने 46 लाख रुपये की हेरोइन तस्करी के मामले में ढाई साल से फरार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी पूर्णराम शर्मा उर्फ पूर्ण अघोरी (40) अघोरी साधु का भेष बनाकर पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उस पर पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की थी और आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे धर दबोचा।
बताया जाता है कि मार्च 2023 में टाउन पुलिस ने 115 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) के साथ तीन आरोपियों नवीन, ताराचंद और सुरेंद्र उर्फ छिंदा को पकड़ा था। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह मादक पदार्थ उन्होंने पूर्णराम शर्मा से खरीदा गया था। इसके बाद से पूर्णराम फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए अघोरी साधु का रूप धर लिया और देश के कई धार्मिक स्थानों पर छिपता रहा।
पूर्णराम ने पुलिस को गुमराह करने के लिए उज्जैन मे तंत्र क्रिया का ढोंग किया और यहां एक धर्मशाला में किराए पर रहा। इसके अलावा वह पश्चिम बंगाल के तारापीठ, गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर और काशी के काल भैरव मंदिर में साधु बनकर छिपा रहा। उसने अपना नाम और पहचान बदलकर पुलिस की नजरों से बचने की कोशिश की, लेकिन टाउन थाना की एसआई ज्योति की टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे उज्जैन से पकड़ लिया।
More Stories
MP; इंदौर में डेढ़ माह के बच्चे का गला रेतकर हत्या, माँ पर शक!
इंदौर में महिला ने की पिता-भाई के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या!
इंदौर में ढाबा संचालक की हत्या, पान थूकने की बात पर हुआ था विवाद…