इंदौर : बहुचर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस पर जल्द ही फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी। जिसमे राजा की शादी से लेकर उसकी हत्या की दस्ता बताई जाएगी। इस फिल्म का निर्माण मुंबई के फिल्म डायरेक्टर एस. पी निम्बावत करने जा रहे है। जिसकी शूटिंग इंदौर और शिलॉन्ग में की जाएगी। तो वही आज फिल्म डायरेक्टर एस पी निंबावत ने फिल्म का पोस्टर राजा रघुवंशी के घर पर जारी किया।
फिल्म का नाम हनीमून इन शिलांग
इस फिल्म का नाम हनीमून इन शिलांग रखा गया है। जिसमे एक्टर्स की कास्टिंग जल्द शुरू की जाएगी। तो वही राजा की हत्या पर बन रही फिल्म को लेकर भाई विपिन ने कहा फिल्म के माध्यम से हत्या की जानकारी सभी लोगों तक आसानी से पहुंचेगी। राजा रघुवंशी की शादी किस तरह से सोनम से तय हुई और तय होने के बाद इंदौर में किस तरह में उनकी शादी के अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए ये सारी कहानी इस फिल्म के माध्यम से दिखाई जाएगी।
11 मई को हुई थी राजा रघुवंशी की हत्या
बता दें कि राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में धूमधाम से हुई थी। शादी के महज नौ दिन बाद 20 मई को दोनों हनीमून के लिए शिलॉन्ग रवाना हुए। 23 मई को दोनों लापता हो गए और फिर 2 जून को राजा का शव वीसॉडॉन्ग फॉल्स से बरामद हुआ। गले पर गहरे चोट के निशान मिले, जिससे यह स्पष्ट हुआ कि मौत सामान्य नहीं थी। जांच में सामने आया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी। मामले में पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज सहित आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जिसमें से तीन आरोपी जमानत पर बाहर है।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!