V India News

Web News Channel

विधानसभा में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन! दो विधायक बने ‘भैंस’, अन्य विधायकों ने बजाई बीन…

एमपी विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी हंगामेदार रहा है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कांग्रेस विधायकों के साथ सदन में भैंस के आगे बीन बजाई है। बीन बजाकर कांग्रेस ने प्रतिकात्मक रूप से विरोध किया है। यह प्रदर्शन मोहन सरकार के खिलाफ था। कांग्रेस कहना है कि प्रदेश की स्थिति पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है और जनता की सुनवाई नहीं हो रही है।

दरअसल, विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हुआ। उन्होंने सरकार को भैंस के आगे बीन बजाने जैसा बताया। उनका कहना था कि सरकार जनहित के मुद्दों पर ध्यान नहीं दे रही है।

वहीं, सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार संवेदनहीन हो गई है। उन्होंने कहा कि जैसे भैंस के आगे बीन बजाई जाए तो वह न तो सुनती है, न ही प्रतिक्रिया देती है, ठीक उसी तरह यह भाजपा सरकार भी विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे गंभीर और जनहित से जुड़े सवालों पर मौन है।

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निष्क्रिय होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार को युवाओं के रोजगार और किसानों की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता महंगाई से परेशान है। युवा नौकरी के लिए भटक रहे हैं। किसान अपने अधिकारों के लिए आंदोलन कर रहे हैं। OBC को 27% आरक्षण अभी तक नहीं मिला है।

उन्होंने यह भी कहा कि लाडली बहनों से 3000 रुपए का वादा भी अधूरा है। लेकिन सरकार आंख मूंदकर बैठी है। वह न सुनती है, न बोलती है और न ही कोई हल निकालती है।

नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर सरकार जनहित के सवालों का जवाब नहीं देती है, तो यह लोकतंत्र का मजाक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल सरकार की चुप्पी के खिलाफ सड़क से सदन तक संघर्ष करेगा।

गौरतलब है कि सत्र की शुरुआत के साथ ही कांग्रेस विधायक आक्रामक हैं। पहले दिन भी सदन में खिलौने की तरह गिरगिट लेकर कांग्रेस विधायक पहुंचे थे। हालांकि बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस सिर्फ भ्रम पैदा कर रही है।