मध्य प्रदेश के रीवा से गाय के साथ क्रूरता का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने गाय को अपने ई-रिक्शा में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा. इस दौरान कुछ युवकों ने रिक्शा का पीछा कर चालक को पकड़ लिया. हालांकि, इस दौरान गाय पूरी तरह से लहूलुहान हो गई थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रिक्शा का जब्त कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ पशु क्रूरता और गौवंश अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की है.
गाय को इलाज के लिए गौशाला भेजा गाय
बताया गया कि आरोपी ड्राइवर जहां से भी गाय को घसीटते हुए निकल रहा था, लोग उसे देखकर हैरान हो रहे थे. इस दौरान गाय बुरी तरह से दर्द के कारण कराह रही थी और वह काफी लहूलुहान हो चुकी थी. पूरी घटना शनिवार रात की है. पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही घायल गाय को इलाज के लिए नजदीकी गौशाला भेजा गया है.वहीं घटना का वीडियो भी रविवार को सामने आया है.
आरोपी इकराम अरेस्ट
वायरल वीडियो को देखकर लोगों में काफी गुस्सा है. वह आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.इस मामले में बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि राधा मोहन उपाध्याय की शिकायत पर, युवक इकराम खान के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!