शहर के सदर बाजार इलाके में एक महिला ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका अपने पति से अलग होकर अपने बेटे और माता-पिता के साथ रह रही थी। आत्महत्या की वजह फिलहाल साफ नहीं है, लेकिन पुलिस इसे डिप्रेशन से जोड़कर देख रही है। रविवार शाम को उसके घऱ के सामने रहने वाली सहेली काजल उनसे मिलने घर पहुंची। जब उसने कमरे में झांका तो सोनू फंदे पर लटकी हुई थी। उसने तुरंत सोनू के भाई आकाश को सूचना दी।
जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान सोनू (25), पति सुरेश निवासी ब्रह्मबाग कॉलोनी के रूप में हुई है। सोनू की शादी पटलाना में हुई थी। तीन साल पहले उसका पति से तलाक हो गया और तब से वह अपने बेटे के साथ पिता के घर आकर रह रही थी। वह डीटी कंपनी में जॉब कर रही थी। पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए आत्म हत्या के सही कारणों का पता नहीं चला है। आशंका जताई जा रही है कि उसने डिप्रेशन के चलते यह कदम उठाया है। हालांकि डिप्रेशन का कारण भी स्पष्ट नहीं है।
संभवतः मानसिक तनाव के चलते उठाया कदम
परिजनों ने बताया कि रविवार शाम सोनू सामान्य तरीके से सब से बातचीत कर रही थी। सहेली काजल ने भी उसे घटना के कुछ ही समय पहले घर के बाहर खड़े देखा था। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का मानना है कि संभवतः मानसिक तनाव के चलते यह कदम उठाया है। सोनू की दो बहनें और एक भाई हैं। पुलिस परिजन और सहेलियों के बयान दर्ज कर कारणों का पता लगा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!