उज्जैन में महाकाल दर्शन के लिए आए श्रद्धालुओं के साथ ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक आरक्षक द्वारा अभद्रता का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उज्जैन एसपी ने आरक्षक गजेंद्र सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
श्रावण माह में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए ट्रैफिक पुलिसकर्मी गजेंद्र सिंह को चारधाम मंदिर के पास ड्यूटी पर तैनात किया गया था। इसी दौरान बाहर से आए कुछ श्रद्धालुओं से उसकी कहासुनी हो गई। वायरल वीडियो में गजेंद्र सिंह हाथ में डंडा लहराते हुए श्रद्धालुओं से बहस करता और उन्हें धमकाता नजर आ रहा है।
वीडियो में आरक्षक की हालत नशे में लग रही है और वह अभद्र भाषा का प्रयोग करते भी दिख रहा है। मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं ने भी उस पर शराब पीकर ड्यूटी करने और दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं। घटना के वीडियो के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। एडिशनल एसपी नीतेश भार्गव ने बताया कि वीडियो की पुष्टि होने के बाद आरक्षक गजेंद्र सिंह को तत्काल निलंबित कर दिया गया है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु