मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एमडी की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। दोनों ड्रग्स पैडलर्स कॉलेज, क्लब, पब और लाउंज में होने वाली पार्टियों में एमडी सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों से 15.14 ग्राम एमडी, मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की है।
युवतियां करती थी सप्लाई
ड्रग्स तस्करों के बड़े नेटवर्क का खुलासा करने का दावा करते हुए क्राइम ब्रांच ने बताया कि युवतियों के माध्यम से युवाओं में एमडी की सप्लाई की जा रही थी। युवती को गिरोह में शामिल करने के लिए पहले उन्हें ड्रग्स की लत लगाई जाती थी फिर उन्हें माध्यम बनाकर ड्रग्स की तस्करी कराई जा रही थी। बदले में उन्हें मुफ्त में ड्रग्स उपलब्ध कराया जाता था। जिम में आने वाली युवतियों को वेट लॉस की दवा के नाम पर एमडी के डोज देकर उन्हें नशे का आदी बनाया जा रहा था। एडिशनल डीसीपी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि शुक्रवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि सब्जी मंडी टीनशेड के पास गोविंदपुरा में दो युवक एक स्कूटी पर बैठे हैं और उनके पास महंगा ड्रग्स एमडी है।
घेराबंदी कर तस्करों को पकड़ा
सूचना के बाद हरकत में आई क्राइम ब्रांच की एक टीम ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम सैफुद्दीन (28) निवासी भोईपुरा बुधवारा और आशू उर्फ शाहरूख हसन (28) निवासी बाग फरहत अफ्जा ऐशबाग का होना बताया। तलाशी लेने पर उनके पास से पन्नी में 15.14 ग्राम एमडी पाउडर मिला। आरोपियों के एक मोबाइल और स्कूटी भी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आरोपी युवतियों का लेते थे सहारा
दोनों आरोपियों से पूछताछ में आधा दर्जन से अधिक जिम व लाउंज के नामों का खुलासा हुआ हैं, जहां एमडी सप्लाई की जाती थी। जिन युवतियों को आरोपी ने ड्रग्स की लत लगाई है, उन्हीं के माध्यम से कई बार ड्रग्स ग्राहकों को सप्लाई कराया गया है। आरोपी मुंबई से एमडी ड्रग्स लेकर आते थे।
पार्टी क्लब से जुड़ीं गांव की युवतियां
बताया जा रहा है कि अच्छी नौकरी और बेहतर वेतन का झांसा देकर राजधानी के मध्यमवर्गीय परिवारों के बच्चों और गांव की युवतियों को भी पार्टी क्लब से जोड़ा जा रहा था। नशे की लत लगने पर चैन मार्केटिंग की तरह युवक युवतियां को जोड़ते हैं, ताकि युवा खुद के नशे का खर्च निकाल सकें। पार्टी में युवतियों के आकर्षण में नए युवाओं को जोड़ने का काम किया जा रहा था। अब क्राइम ब्रांच की टीम क्लबों पर नजर रखेगी। क्लब संचालक अथवा मैनेजर की संलिप्तता पाए जाने पर लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई करेंगी।
युवक-युवतियों को भेजा नशा मुक्ति केंद्र
आरोपियों ने एक दर्जन से अधिक ग्राहकों के नाम बताए हैं। इनमें से कुछ युवक-युवतियों को चिन्हित किया गया है। उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केन्द्र भेजा गया है। आरोपियों ने कम समय में ड्रग तस्करी कर लाखों रुपए कमाना स्वीकारा है। आरोपियों का कहना है कि शुरू में युवक-युवतियों को मुफ्त में महंगा नशा उपलब्ध कराते थे और जब वे नशे की आदी हो जाती थीं तो महंगे दाम पर बेचते थे।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!