मध्यप्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक ASI ने रिटायर्ड फौजी से उसका काम करवाने के बदले पैसों की मांग की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, फरियादी भूतपूर्व सैनिक मुन्नालाल जोशी ने प्लॉट के फर्जीबाड़े को लेकर प्रॉपर्टी कारोबारी की 2023 में शिकायत की थी। ऐसे में प्रॉपर्टी का चेक वापस देने के बदले आरोपी पुलिसकर्मी ने फरयादी से 10 हजार रूपए की मांग की।
जमीन खरीद में हुआ धोखा
दरअसल, फरयादी मुन्नालाल जोशी के साथ जमीन खरीदी को लेकर धोखा हुआ था। जिसकी शिकायत उसने बड़ागांव चौकी प्रभारी एएसआई राजकुमार शर्मा से की। हालांकि इस दौरान आरोपी बब्लू बुंदेला ने तत्काल 1 लाख रुपए लौटा दिए और शेष 12 लाख 50 हजार रुपए का चेक देने का वादा किया। जिसे आरोपी ने समय रहते ASI को सौप दिया। लेकिन ASI ने फरयादी को चेक देने के बदले 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग की। जिसका वीडियो बनाकर फरयादी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
एडिशनल एसपी ने कार्रवाई के दिए निर्देश
वही इस मामले को एडिशनल एसपी कृष्णा लालचंदानी ने संज्ञान में लेते हुए बताया की भूतपूर्व सैनिक ने शिकायत की थी कि जमीन सौदे में उसके साथ धोखाधड़ी हुई और समझौते के तहत आरोपी ने उसे एक चेक दिया था। यह चेक फिलहाल चौकी प्रभारी के पास है। जिसे फरयादी को सौपने के बदले पुलिसकर्मी ने 10 हजार रूपए की मांग की। एडिशनल एसपी ने आगे कहा कि “इस पूरे मामले की जांच के लिए मुरार थाना प्रभारी को निर्देश दे दिए गए है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!