ग्वालियर में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी. इसके पास मिले सुसाइड नोट ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है. इस नोट में खुदकुशी का जिम्मेदार एक स्थानीय नेता व पूर्व पार्षद के बेटा को बताया गया है. नोट में लिखा है कि वह परेशान करता था. साथ ही धमकी देता था कि मंत्री मेरे पिता के पैर छूते हैं और मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.
घटना हजीरा के बिरला नगर की है, जहां रहने वाली विवाहिता ने अपने 4 साल के बेटे को घर से बाहर भेजकर फांसी लगाकर जान दे दी. महिला की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन अनबन के बाद वह लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी.
पति से अलग होने के बाद महिला की मुलाकात लोकेंद्र सिंह शेखावत से हुई. सुसाइड नोट में उसने बताया कि लोकेंद्र उसके साथ एक साल तक लिव-इन में रहा था. शख्स ने शादी का वादा भी किया था, लेकिन बाद में मुकर गया. महिला ने आरोप लगाया कि जब वह शादी के लिए कहती तो आरोपी लोकेंद्र धमकी देता था कि वह उसके बेटे की हत्या कर देगा.
महिला ने सुसाइड नोट में क्या लिखा?
“मैं फांसी लगा रही हूं. मेरी मौत का जिम्मेदार लोकेंद्र शेखावत है. वह मेरी और मेरे बेटे की हत्या की धमकी देता है. शादी का वादा कर लोकेंद्र मेरे साथ एक साल तक रहा. अब शादी करने और मेरे साथ रहने से मना करता है. वह मेरे बेटे को जान से मारने की धमकी दे रहा है. लोकेंद्र कहता है कि मेरे पिता तो नेता हैं, मंत्री भी उनके पैर छूते हैं. तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. मैं तुम्हारे खानदान और ससुराल को खत्म करवा दूंगा.”
लोकेंद्र शेखावत अपने परिवार सहित फरार
इधर, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि विवाहिता की शादी 11 साल पहले हुई थी, लेकिन वह लंबे समय से अपने पति से अलग रह रही थी. इस दौरान पड़ोस में रहने वाले लोकेंद्र शेखावत के साथ उसके प्रेम संबंध थे. आरोप है कि लोकेंद्र ने विवाहिता को धमकियां दीं और उसका मानसिक उत्पीड़न किया. घटना के बाद से लोकेंद्र शेखावत अपने परिवार सहित फरार है. वही हजीरा थाना पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!