मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कोलर डैम में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई। दोनों छात्र अपने अन्य दो दोस्तों के साथ डैम ने पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान 2 लोग नहाने के दौरान पानी की गहराई में समां गए। जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। दोनों मृतक बिहार और छतरपुर के रहने वाले थे। जो भोपाल में रहकर पढाई करते थे। हादसे के करीब 18 घंटे के बाद दोनों के शव मिल सके।
कोलार डैम में नहाते समय दो कॉलेज छात्र डूबे
दरअसल, यह हादसा रविवार शाम की है। जब कुछ छात्र अपने दोस्तों के साथ बिलकिसगंज थाना अंतर्गत कोलार डैम में पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान 2 छात्र नहाते समय डूब गए और उनकी मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे के करीब 18 घंटे के बाद दोनों के शव मिल सके। दोनों युवक बाहर के हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
मस्ती करते दोस्तों ने चौथे को भी हाथ पकड़कर नदी में उतारा
बताया जा रहा है कि पहले तीन दोस्त नदी में उतरे और एक दोस्त बाहर खड़ा रहा। पानी में मस्ती करते दोस्तों ने चौथे को भी हाथ पकड़कर नदी में उतारा। तभी तीनों डूबने लगे। इनमें से एक तो बाहर आ गया लेकिन प्रिंस और उज्ज्वल डूब गए। बाहर आकर दो दोस्तों ने चिल्लाकर मदद मांगी पर आसपास के लोगों बताया कि उन्हें तैरना नहीं आता। सूचना के पुलिस ने रेस्क्यू कर युवकों की तलाश की। सोमवार को दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया तब जाकर सुबह 11 बजे दोनों युवकों के शव मिले।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!