V India News

Web News Channel

सोनम का नाम सुनते ही भड़कीं मुस्लिम महिला पार्षद, तालिबानी सजा की मांग की!

इंदौर के राजा हत्याकांड को लेकर इंदौर की सियासत अभी भी गर्माई हुई है। हत्याकांड की मुख्य आरोपी और पति की हत्या के बाद चर्चाओं में आई सोनम को लेकर लोगों में खासा गुस्सा है। मामले में महिला कांग्रेस की मुस्लिम पार्षद रुबीना इकबाल खान ने सोनम के खिलाफ बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सोनम ने न सिर्फ अपने पति की हत्या की, बल्कि इंदौर जैसे शांत शहर को भी बदनाम कर दिया।

पार्षद ने सोनम के लिए तालिबानी सजा की मांग करते हुए कहा कि उसे चौराहे पर खड़ा कर 100 कोड़े मारने चाहिए और फिर फांसी दे दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी सोनम सामने आएगी, वे उसे एक चांटा मारकर पूछेंगी कि उसने ऐसा क्यों किया?

रुबीना ने कहा कि सोनम जैसी औरतें समाज के लिए कलंक हैं। उसकी हरकत के बाद अब इंदौर में लोग शादी करने से डरने लगे हैं। उसने सिर्फ एक इंसान की नहीं, कई रिश्तों की हत्या कर दी है। सोनम नाम का मतलब सोना होता है, लेकिन वह तो कोयला निकली जिसने अपने पति को जलाकर राख कर दिया। अब उसकी शक्ल से ही नफरत हो गई है।

वहीं मामले में शहर काजी इशरत अली ने कहा कि सोनम ने जो किया, उसके लिए उसके माता-पिता भी जिम्मेदार हैं। जब बच्चों की परवरिश ठीक से नहीं होती तो वे गलत राह पर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि केवल बच्चों को जन्म देना काफी नहीं है, उन्हें अच्छे संस्कार और तालीम देना भी जरूरी है। सोनम का इस तरह के जघन्य अपराध में शामिल होना यह दर्शाता है कि परिवार में संस्कारों की कमी रही है।  इस घटना ने इंदौर की छवि को धूमिल किया है। अब समय आ गया है कि समाज और परिवार दोनों मिलकर नई पीढ़ी को सही मार्गदर्शन दें ताकि भविष्य में कोई और सोनम न बन पाए।