V India News

Web News Channel

29 साल के हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री, जन्मदिन पर CM मोहन ने दी बधाई!

मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपना 29 वा जन्मदिन शुक्रवार को मनाया। इस मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धलु बागेश्वरधाम पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री को जन्मदिन की बधाई दी। तो वही सीएम मोहन ने भी बागेश्वर महाराज को शुभकामनाएं देते हुए सोशल मीडिया में पोस्ट शेयर किया। तो वही धीरेंद्र शास्त्री ने श्रद्धलुओ से उपहार स्वरुप ईंट भेट करने की अपील की।

उत्तम स्वास्थ्य के साथ आप दीर्घायु हों – CM मोहन 

04 जुलाई 1996 को जन्मे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को बधाई देते हुए सीएम मोहन ने एक्स पर लिखा, “बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर, पूज्य पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। श्री बजरंग बली जी से प्रार्थना है कि सनातन संस्कृति की सेवा के लिए आप सदैव ऊर्जावान रहें, उत्तम स्वास्थ्य के साथ आप दीर्घायु हों।”

बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बन रहा

इधर, बागेश्वर महाराज के जन्मदिन पर भक्त इच्छा स्वरूप भेट लेकर पहुंचे। जिसको लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि उपहार के बदले ईंट दे। दरअसल, बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल बन रहा है। इसके निर्माण के लिए उन्होंने सहयोग में एक-एक ईंट भेंट करने की अपील की है।

गरीबी में बीता बचपन 

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बचपन गरीबी में बीता। आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण उन्होंने 12 साल की उम्र में ही कथा करना शुरू कर दिया था। पंडित शास्त्री दो भाई और एक बहन में सबसे बड़े हैं। उनकी छोटी बहन की शादी हो गई है। उनके छोटे भाई का नाम शालिग्राम गर्ग है। तो वही पिता का नाम रामकृपाल गर्ग और माता का नाम सरोज गर्ग है।