V India News

Web News Channel

रीवा में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत; एक गंभीर घायल!

मध्य प्रदेश के रीवा में आसमान से आकाशीय बिजली मौत बनकर गिरी, जिसकी वजह से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज अस्पताल में जारी है।

पेड़ के नीचे बैठे कर फ़ोन चला रहे थे सभी

घटना रीवा की है। जहां पनवार थाना क्षेत्र के मनकाडाढ गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की जान चली गई। जबकि एक घायल हो गया। जानकारी के अनुसार बारिश होने के चलते सभी लोग गांव में पेड़ के नीचे बैठे कर फ़ोन चला रहे थे । इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और दो की जान चली गई।  इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बरामद कर मामले में आगे की जांच शुरू की।

एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि रूपेश कुमार कोल उर्फ पंकज, सुजीत कोल और जुबेर गुरुवार दोपहर गांव के बाहर पेड़ के नीचे बैठे थे। इस दौरान तीनों अपने-अपने मोबाइल चला रहे थे। तभी तेज चमक और आवाज के साथ आकाशीय बिजली सीधे पेड़ पर गिर गई।

बिजली की चपेट में आने से रूपेश और सुजीत की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जुबेर गंभीर रूप से झुलस गया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों ने तत्काल तीनों को डभौरा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें जवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेफर किया गया। यहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल जुबेर का इलाज चल रहा है। मृतकों के परिजन जितेंद्र कोल ने कहा कि घटना के बाद हम तीनों को डभौरा अस्पताल लेकर भागे। लेकिन डॉक्टरों ने बताया कि दो की मौत हो चुकी है। काश वे पेड़ के नीचे न बैठे होते, तो शायद बच जाते।