सीहोर और देवास जिलों में फैले खिवनी अभयारण्य में अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बहाने आदिवासियों को हटाना, सरकार को महंगा पड़ रहा है। वन विभाग की इस कार्रवाई से वनवासी गुस्सा उठे हैं। उनकी नाराजगी खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने सख्ती दिखाते हुए सीहोर के डीएफओ मगन सिंह डाबर को हटा दिया है।
पीड़ित आदिवासियों ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को अपनी व्यथा सुनाई थी। रविवार को कृषि मंत्री आदिवासियों को लेकर सीएम डॉ. मोहन यादव के पास पहुंच गए। उनकी शिकायत के बाद सीहोर DFO को हटा दिया गया। इधर सीएम के निर्देश पर जनजातीय मंत्री विजय शाह भी खिवनी गांव पहुंचे। उन्हें आदिवासियों को मनाने के लिए कीचड़ में पैदल चलना पड़ा।
कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए मंत्री विजय शाह किसी तरह गांव पहुंचे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मंत्री विजय शाह रविवार को खिवनी गांव पहुंचे। इसके लिए उन्हें पैदल चलना पड़ा। कीचड़ भरे रास्तों से होते हुए मंत्री विजय शाह किसी तरह गांव पहुंचे और प्रभावितों से बातचीत की। वनवासियों से मुलाकात करने के बाद उन्हें वापस लौटने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठना पड़ा।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!