मध्यप्रदेश के गुना से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां जहरीली गैस की चपेट में आने से 5 लोगों की मौत हो गई। सभी लोग कुएं में गाये के बछड़े को बचाने के लिए उतरे थे। लेकिन जहरीली गैस की वजह से एक एक कर सभी की दम घुट गयी और मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में महज एक व्यक्ति जीवित बच गया। जिसका उपचार अस्पताल में जारी है। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर और SDERF की टीम मौके पर पहुंची और कुएं में उतरे लोगों के शवों को बाहर निकाला।
गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र की घटना
दरअसल, पूरा मामला गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां कुएं में गिरे गाय के बछड़े को निकालने के लिए सबसे पहले एक युवक कुएं में उतरा, लेकिन नीचे जाते ही उसकी सांस फूलने लगी और वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसको बचाने के लिए एक एक कर छह लोग कुएं में उतर गए, जहां जहरीली गैस के रिसाव के कारण 5 लोगों की मौत हो गई।
More Stories
MP; भोपाल में गणेश विसर्जन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी, 30 प्रमुख स्थानों पर बनाए विसर्जन कुंड!
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!