V India News

Web News Channel

MP; 4 हजार की रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार!

सागर लोकायुक्त की टीम ने सोमवार को छतरपुर में एक भ्रष्ट पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी ने वसीयत के नामांतरण के लिए 5 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसमें से 4 हजार रुपये लेते समय उसे पकड़ा गया। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्ती का संदेश दिया है।

लोकायुक्त की कार्रवाई छतरपुर तहसील के गहरवार हल्का नंबर-29 के पटवारी श्यामलाल अहिरवार के खिलाफ हुई। निरीक्षक रंजीत सिंह ने बताया कि फरियादी पुष्पेंद्र अहिरवार निवासी निवरिया ने शिकायत की थी कि उनके नाना की मृत्यु के बाद जमीन के वसीयत नामांतरण के लिए पटवारी श्यामलाल ने 5 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से 1 हजार रुपये वह दे चुका है।

शेष राशि की मांग को लेकर पटवारी द्वारा पुष्पेन्द्र को परेशान किया जा रहा था, जिसके चलते पुष्पेंद्र ने सागर लोकायुक्त में शिकायत कर दी। लोकायुक्त टीम ने शिकायत का सत्यापन करने के बाद ट्रैप की योजना बनाई। निरीक्षक रंजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने सोमवार को पटवारी श्यामलाल को उनके देरी रोड कृष्णा कॉलोनी स्थित निवास पर 4 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा।

फरियादी पुष्पेंद्र अहिरवार ने बताया कि पटवारी ने बिना रिश्वत लिए नामांतरण करने से साफ मना कर दिया था। लोकायुक्त ने पटवारी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। श्यामलाल के घर से कुछ दस्तावेज और साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं।