V India News

Web News Channel

उज्जैन: युवती ने थाने के बाहर जहर पीया, पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप …

नीलगंगा थाने के बाहर रविवार दोपहर एक युवती ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उसने पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया। युवती ने कहा कि पुलिस ने उसके भाई को शुक्रवार को घर से उठा लिया था। कोर्ट में पेश नहीं किया। जब मैंने रविवार को थाने में आकर पूछताछ की तो उन्होंने कहा-हमें नहीं पता।

मीडिया को दिए बयान में युवती ने कहा कि पुलिस परिवार को परेशान कर रही है। उसके भाई को साइबर सेल उठाकर ले गई और न्यायालय में पेश नहीं कर रही है। युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल के चरक भवन में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार सार्थक नगर में रहने वाली चेतना कुलपारे ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया है। चेतना का कहना है कि तीन-चार दिन से साइबर पुलिस उसके परिवार को परेशान कर रही है। उसके भाई चिराग को पुलिस उठाकर ले गई। जब वह वापस आया तो उसके पैरों में फ्रेक्चर था।

उसे पट्टा भी परिवार के लोगों ने चढ़वाया। इसके बाद शुक्रवार को दोबारा पुलिस आई और उसे लेकर गई लेकिन अब तक उसे न्यायालय में पेश नहीं किया। वह जब भाई की तलाश करते हुए थाने पहुंची तो पुलिसकर्मियों ने कहा कि नीलगंगा पुलिस खुद उसे ढूंढ रही है उन्हें नहीं पता कि कौन उसके भाई को उठाकर ले गया। इस तरह पुलिस से परेशान होकर युवती ने थाने के बाहर ही जहर पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।

टीआई बोले- आरोपी पर पहले से 17 और अपराध दर्ज

नीलगंगा थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि चिराग कुलपारे निवासी सार्थक नगर धारा 307 के तहत प्राणघातक हमले का आरोपी है। वारदात के बाद से वह फरार है। पुलिस ने उसे पकडऩे के लिए परिजनों से पूछताछ की थी। चिराग के खिलाफ 17 अपराध पूर्व के भी दर्ज है वह नीलगंगा थाने का रिकार्ड सुदा हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

रविवार को चिराग के संबंध में पूछताछ करने के लिए उसकी बहन थाने आई थी। थाने पर उसे यही बताया गया कि चिराग को नीलगंगा थाना पुलिस ने नहीं पकड़ा है। इसके बाद युवती ने थाने के बाहर जाकर जहर पी लिया। तत्काल उसे जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया।