उज्जैन जिले की उन्हेल थाना क्षेत्र स्थित श्मशान घाट के पास से 27 मई की सुबह एक महिला की लाश गद्दे में लिपटी हुई हालत में बरामद की गई थी। महिला के गले पर निशान और शरीर पर धारदार हथियार से हमले के घाव देखे गए थे। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की, जिसमें सफलता मिली है। पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य की तलाश जारी है।
एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि 27 मई की सुबह ग्राम नवादा के श्मशान घाट के पास स्थित जंगल में एक महिला का रक्तरंजित शव बरामद किया गया था। प्रारंभिक जांच में ही यह स्पष्ट हो गया था कि महिला की हत्या धारदार हथियार से की गई है। पहले महिला की शिनाख्त का प्रयास किया गया। उसके हाथ पर ‘ॐ कमलाबेन’ लिखा था। उसके फोटो सभी थानों में भेजे गए तो महिला की पहचान कमला बाई पति स्व. ईश्वर बागरी निवासी ग्राम दुनालजा थाना इंगोरिया के रूप में हुई, जो बीते 2-3 दिनों से लापता थी। मृतका की बेटियों झूमा बाई (बान्या खेड़ी) और गायत्री (सेलाना, रतलाम), भाइयों कालु, भंवर, कमल, भतीजे दिनेश, बहन सोहन बाई और जीजा कालु बागरी ने शव की पुष्टि की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का पुत्र अर्जुन गांव से लापता है और उसका मोबाइल फोन भी बंद है। परिजनों से पूछताछ की गई तो मृतका के भतीजे दिनेश ने बताया कि 25 मई की सुबह अर्जुन ने शौच के दौरान उसे बताया था कि उसने अपने मामा के लड़के रितेश के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी है और शव को जंगल में फेंक दिया।
सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी अर्जुन पिता स्व. ईश्वर बागरी (20 ) को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अर्जुन ने स्वीकार किया कि उसकी मां उसके वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करती थी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। उसने अपने मामा के लड़के रितेश के साथ मिलकर पहले गला घोंटकर और फिर कुल्हाड़ी से हमला कर कमला बाई की हत्या की। इसके बाद उन्होंने जुझार गुर्जर को घटना की जानकारी दी, जिसने शव को जंगल में फेंकने की सलाह दी। शव को गद्दे में लपेटकर जुझार की मोटरसाइकिल से जंगल के एक कुएं के पास फेंका गया। पुलिस ने आरोपी अर्जुन से हत्या में प्रयुक्त गमछा बरामद किया है। अन्य दो आरोपी रितेश पिता कमल बागरी (19) और जुझार गुर्जर पिता कचरुलाल (40), निवासी दुनालजा की तलाश जारी है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु