V India News

Web News Channel

इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग में मची खलबली!

कोरोना वायरस ने एक बार फिर से पैर पसारना शुरु कर दिए हैं। देश के कई राज्यों में इसे लेकर एडवाइजरी जारी कर दी गई है। वहीं मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना वायरस  की दस्तक हो गई है। इंदौर में कोरोना के दो नए मरीज सामने आए हैं। उनमें से एक मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री केरल पाई गई है। एक मरीज बाहर से आया है, तो वही दूसरा मरीज इंदौर का ही निवासी है।

दरअसल, खासी-बुखार से पीड़ित होने के चलते दोनों मरीजों में कोरोना के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्होंने निजी लैब में कोरोना की जांच कराई थी, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरे मामले को संज्ञान में लिया है। दोनों पेशेंट की लैब में दोबारा से जांच करवाई जा रही है।

बढ़ते कोरोना मामलों के लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। लोगों को भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचने और जरूरी होने पर मास्क पहनकर जाने की एडवाइजरी जारी की है।