V India News

Web News Channel

छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, बारातियों से भरी बस पलटी, दो की मौत 29 घायल!

छिंदवाड़ा जिले के हरई थाना अंतर्गत ग्राम बसुरिया के समीप शुक्रवार सुबह बारातियों से भरी बस नियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि 29 लोग घायल है। घायलों को उपचार के लिए हरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। बता दें कि हादसे में जिनकी मौत हुई वे पिता-पुत्र थें।

घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। इस भीषण सड़क हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं। घायलो में 3 बच्चे, 3 महिलाएं और 23 पुरूष शामिल हैं। पुलिस-प्रशासन की मदद से सभी को तत्काल शासकीय अस्पताल हरई में भर्ती कराया गया है, जहां सबका इलाज जारी है।

उमरिया से करेली नरसिंहपुर जा रही थी बारात

प्राप्त जानकारी के अनुसार बारात बाकी उमरिया से करेली नरसिंहपुर वापस जा रही थी। इसी दौरान हादसा हो गया। सूचना पर प्रशासन व पुलिस के अधिकारी मौके में पहुंच गए थे तत्काल बचाव कार्य शुरू किया गया।