भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से करीब 25 किलोमीटर दूर बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. स्टेशन से रीवा के लिए निकली तेज रफ्तार वंदे भारत एक्सप्रेस पर लोहे के सरिये गिर पड़े. ये सरिये पास ही बन रहे निर्माणाधीन पुल के थे. इससे ट्रेन के कई कोच क्षतिग्रस्त हो गए. खिड़कियां टूट गईं. यात्रियों में चीख पुकार मच गई. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका. ट्रेन रास्ते में खड़ी हो गई. इसके बाद राहत कार्य शुरू किया गया. बताया जा रहा है कि जब ये सरिया गिरा तब ट्रेन काफी रफ्तार में थी. हादसे के बाद मौके पर रेलवे अधिकारी पहुंचे.
बता दें, बुधवार को ट्रेन नंबर 20173 रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बड़े हादसे का शिकार होते-होते बची. वंदे भारत एक्सप्रेस रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई. करीब 25 किमी दूर ट्रेन अब्दुल्लागंज के पास पहुंची ही थी कि वहीं पटरियों के पास बन रहे पुल की सरिया तेज हवा की वजह से ट्रेन पर जा गिरी. हादसे की वजह तेज आंधी-तूफान और बारिश बताई गई. सरिया ऊपर से नीचे गिरी और ट्रेन के कोचों में घुस गई. खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. दरवाजे जाम हो गए, यात्री चीखने लगे. लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए.
जानकारी के अनुसार, ट्रेन की पटरियों के पास ही एक पुल का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें लोहे के सरिये लगाए गए हैं. तेज आंधी में लोहे के सरियों का ढांचा वंदे भारत ट्रेन पर गिर गया. लोहे के सरिये गिरने के कारण वंदे भारत ट्रेन की कुछ खिड़कियों के कांच फूट गए हैं. सरिया कुछ कोच में घुस गई. कुछ देर तक ट्रेन के गेट भी नहीं खुले, जिसके कारण यात्रियों में दहशत फैल गई.
हादसे की सूचना मिलते ही फौरन रानी कमलापति स्टेशन से राहत टीम को रवाना कर दिया गया. मौके पर राहत कर्मियों ने गैस कटर से सरिया को काटना शुरू कर दिया. सरिया से बना पुल का ढांचा बड़ा था, जो कई जगह कोच में घुस गया था. कर्मियों ने गैस कटर से सरिया को काटकर उसे ढांचे को कोच से अलग किया. तब जाकर ट्रेन रवाना हो सकी. इस आपाधापी में ट्रेन काफी लेट हो गई.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!