V India News

Web News Channel

भोपाल में चौंकाने वाला लव जिहाद का मामला! मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक को फंसाया!

अब तक आपने हिंदू लड़कियों के लव जिहाद का शिकार होने की खबरें सुनी हैं, लेकिन राजधानी भोपाल में तो कुछ अलग ही मामला सामने आया है। यहां एक हिंदू युवक को एक मुस्लिम लड़की ने लव जिहाद के जाल में फंसाया है। निलोफर नाम की लड़की ने श्रेया बनकर पहले हिंदू युवक को प्रेम जाल में फंसाया फिर उससे जबरन शादी कर ली। शादी के बाद अब धर्म परिवर्तन का दबाव बना रही है।

जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के रहने वाले शेखर सिलावट ने थाने में लिखित आवेदन दिया था। शेखर नर्मदापुरम का रहने वाला है। वह भोपाल में योजना बिहार चाणक्यपुरी में रहता है और प्राइवेट नौकरी करता है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात कॉलोनी में रहने वाली श्रेया से हुई थी। वे दोनों दोस्त बन गए और मिलने-जुलने लगे। श्रेया ने उसे बताया कि वह भी अकेली रहती है और नौकरी करती है। उसकी फेसबुक और इंस्टाग्राम आईडी भी श्रेया नाम से थी। दोनों की चैटिंग भी होती थी।

ब्लेड और फंदे की तस्वीरें भेजकर देती थी धमकी

शेखर के अनुसार, श्रेया उस पर 2021-22 से शादी का दबाव बना रही थी। लेकिन शेखर और उसका परिवार इसके लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद श्रेया ने उसे धमकी दी कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो वह उसे रेप के झूठे मामले में फंसा देगी। शेखर ने बताया कि श्रेया ने उसे ब्लेड और फांसी के फंदे की तस्वीरें भेजीं।

उसने कहा कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो वह ब्लेड से अपनी नस काटकर मर जाएगी और सुसाइड नोट में उसका नाम लिख देगी। श्रेया ने उसे 6 मई 2025 को मंदिर बुलाया और कहा कि अभी सिर्फ हार-फूल की माला डाल लो। बाद में जब परिवार राजी हो जाएगा तो शादी कर लेना। इन्हीं धमकियों के कारण वह मंदिर गया और हार-फूल की माला डाल दी। इसके बाद वे दोनों अपने-अपने घर चले गए।

शेखर ने पुलिस को बताया कि उसे बाद में पता चला कि श्रेया मुस्लिम है। उसका असली नाम नीलोफर है। उसकी पहले शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे भी हैं। यह बात भी श्रेया ने उससे छिपाई थी। इसके बाद श्रेया उस पर दबाव बनाने लगी कि वह हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपना ले। वह चाहती थी कि शेखर उसके तीनों बच्चों को पिता का नाम दे। श्रेया ने एक फर्जी आधार कार्ड भी बनवा रखा है, जिसमें उसका नाम श्रेया सिलावट है। वह लगातार शेखर पर दबाव बना रही है।

इस बीच रविवार यानी 18 मई की रात श्रेया 8-10 गुंडों को लेकर मेरे घर पहुंच गई। उसने मेरा और मेरे भाई का अपहरण कर मारपीट की। इसके बाद गाड़ी में बैठाकर भानपुर ब्रिज के नीचे ले जाकर पीटा। हम दोनों के मोबाइल छीन लिए। श्रेया के साथ आए बदमाश उसे धमका रहे थे कि तुम्हें अभी मुस्लिम धर्म अपनाकर मुस्लिम रीति-रिवाज से श्रेया से शादी करनी होगी। श्रेया के तीनों बच्चों का पिता बनना होगा। किसी तरह पीड़ित आरोपियों के चंगुल से छूटकर भाग निकले और थाने जाकर आवेदन दिया।