ग्वालियर में एक युवती का हिस्ट्रीशीटर ने अपहरण कर लिया। हिस्ट्रीशीटर ने 2 साथियों के साथ मिलकर युवती का अपहरण किया। हिस्ट्रीशीटर ने युवती को ओरछा ले जाकर मंदिर में शादी की। फिर युवती को ग्वालियर लाकर उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप किया। ग्वालियर के नाका चंद्रबनी इलाके में रहने वाली 21 साल की युवती ने झांसी रोड थाने में FIR दर्ज कराई है।
FIR के मुताबिक पीड़िता 23 मार्च 2025 की दोपहर 1.30 बजे अपने घर के पास एक दुकान में कुछ सामान लेने जा रही थी। तभी रास्ते में कालू उर्फ अनिल बाल्मीक मिला ( जिसके खिलाफ पीड़िता ने पहले ही छेड़छाड़ का केस दर्ज करवाया था ) वह जबरदस्ती केस वापस लेने का पीड़िता पर दबाव बना रहा था। जब पीड़िता ने ऐसा करने से माना कर दिया तो आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ एम्बुलेंस में युवती को किडनैप कर ओरछा लेकर गए। जहां कालू उर्फ अनिल बाल्मीक ने मंदिर में जबरदस्ती शादी की। फिर ग्वालियर के एक घर में ले जाकर पहले खुद रेप किया। इसके बाद अपने दोस्त मुकीम खान और आमिर खान से भी रेप करवाया।
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
हालांकि जैसे तैसे युवती आरोपियों के चंगुल से बाहर निकली और घर पहुंचकर परिजनों को आपबीती सुनाई। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर थाने पहुंचे और तीनों आरोपियों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने फ़िलहाल मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!