V India News

Web News Channel

उज्जैन; गली में अधजली हालत में मिली युवक की लाश, पुलिस जांच में जुटी!

कोतवाली थाना पुलिस ने लाल मस्जिद की गली एटलस चौराहे के पास से एक व्यक्ति की जली हुई लाश बरामद की। लाश के पास पेट्रोल की आधी भरी बॉटल, लाइटर और शराब का क्वाटर पड़ा था। पुलिस ने यहां पहुंचकर जांच की और शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि सुबह सफाईकर्मी ने थाने पर सूचना दी थी कि लाल मस्जिद के पास गली में अज्ञात व्यक्ति की अधजली लाश पड़ी है। पुलिस टीम के अधिकारी यहां पहुंचे। शव को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ मृतक की शिनाख्ती के प्रयास शुरू किए। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि मृतक का नाम रंजीत है और वह फाजलपुरा का रहने वाला है। वह किराए पर साइकिल रिक्शा चलाता था। पुलिस टीम ने फाजलपुरा पहुंचकर रंजीत के परिजन को तलाशा तो पता चला कि उसकी बहन रहती है, वह अविवाहित था। पुलिस ने मौके से पेट्रोल से भरी आधी बॉटल, लाइटर, शराब का क्वाटर जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि संभवत: रंजीत ने स्वयं पर पेट्रोल डालकर आग लगाई होगी, क्योंकि उसका सीना और पीठ जले हैं बाकि शरीर सुरक्षित है।

पुलिस ने रंजीत के शव को नगर निगम के मुक्ति वाहन में डलवाया और पीएम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां वाहन चालक व एक अन्य कर्मचारी डेढ़ घंटे तक वाहन से शव उतारकर पीएम रूम में रखवाने का इंतजार करते रहे, लेकिन कोई पुलिसकर्मी यहां नहीं पहुंचा। कर्मचारियों ने बताया कि पुलिस की मौजूदगी के बगैर पीएम रूम में शव नहीं रखे जाते।