V India News

Web News Channel

पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उज्जैन में विरोध-प्रदर्शन; MP के कई जिलों में लगे ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ शुक्रवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया. जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने काली पट्टी बांधी और हाथों में तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे.

इस दौरान ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ के नारे गूंजे. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि हमले के दोषियों को पकड़कर कड़ी सजा दी जाए और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा कूटनीतिक एवं सैन्य रुख अपनाया जाए.

इन जिलों में किया गया प्रदर्शन

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की हत्या कर दी गई थी. इस दर्दनाक घटना के विरोध में भोपाल, उज्जैन, खरगोन, सागर, निवाड़ी, रायसेन, सोहागपुर, मंदसौर और हरदा समेत मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में मुस्लिम समुदाय सड़कों पर उतरा. भोपाल में महिलाओं और बच्चों ने भी काली पट्टी बांधकर आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी जताई. राजधानी में आतंकवाद का पुतला फूंका गया और कई प्रदर्शनकारियों ने ‘खून बहाना बंद करो’ जैसे संदेश वाली तख्तियां लेकर मार्च निकाला.

उज्जैन में भी किया गया प्रदर्शन

घटना के विरोध के दौरान उज्जैन में मुस्लिम समाजजनों ने आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया. महाकाल मंदिर के बाहर हुए इस प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी शेर अली और फैजान खान ने मुस्लिम समाजजनों के साथ मिलकर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारेवाजी की.

आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता

भोपाल और खरगोन में जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम बहुल इलाकों में बड़ी संख्या में लोग जुटे. मोहन टॉकीज क्षेत्र में ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगे. नगर पार्षद अदीब बाबा पठान ने कहा कि इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है और मुस्लिम समुदाय सरकार के साथ खड़ा है. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब सिर्फ निंदा से काम नहीं चलेगा, गोली का जवाब गोली से दिया जाना चाहिए.

हरदा में भी जामा मस्जिद के बाहर विरोध प्रदर्शन हुआ, जहां मुफ्ती मोहम्मद रिजवान ने इस हमले को न केवल मानवता के खिलाफ बल्कि देश की एकता, भाईचारे और विकास के खिलाफ बताया. उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और हमलावरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.