कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत के बाद शनिवार को सांसद अनिल फिरोजिया उज्जैन के पासपोर्ट कार्यालय में पाकिस्तानी नागरिकों की जानकारी लेने पहुंचे। सांसद ने उज्जैन में महाकाल मंदिर और कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह से केंद्रीय रिजर्व बल की मांग की है।
सांसद फिरोजिया ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश है। उज्जैन में 2028 में कुंभ का आयोजन होना है, इसलिए यहां आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सुरक्षा और महाकाल मंदिर में किसी भी घटना को रोकने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को एक पत्र लिखा गया है। पत्र में गृहमंत्री से सुरक्षा के लिए केंद्रीय रिजर्व बल उज्जैन को देने की मांग की गई है।
फिरोजिया ने बताया कि हम गृहमंत्री के आदेश पर पासपोर्ट कार्यालय देखने आए थे। पाकिस्तानी 22 लोगों के उज्जैन के अलग-अलग इलाकों में होने की जानकारी मिली है। महाकाल मंदिर में बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से रिजर्व बल को मंदिर की सुरक्षा में लगाने की मांग की गई है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु