V India News

Web News Channel

इंदौर में जल्द दौड़ेगी मेट्रो; मंत्री विजयवर्गीय बोले PM Modi करेंगे मेट्रो का शुभारम्भ!

इंदौर की मेट्रो ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए  शुरू होगी। शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रेन में सफर किया। वे गांधी नगर स्टेशन से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के अगले स्टेशन तक पहुंचे। अफसरों ने सफर के दौरान मेट्रो कोच की खूबियों को बताया। मंत्री विजयवर्गीय ने अफसरों से कहा कि मेट्रो के संचालन के लिए मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्दी ही इसकी सौगात शहरवासियों को दी जाए।

दीपावली के पहले मेट्रो ट्रेन होगा शुरू

दरअसल, शनिवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मेयर पुष्य मित्र भार्गव और सांसद शंकर लालवानी ने मेट्रो ट्रेन का सफर किया। वे गांधी नगर स्टेशन से पांच किलोमीटर दूरी पर स्थित मेट्रो के स्टेशन तक पहुंचे। इस दौरान मंत्री जी ने मेट्रो की सुविधा और खूबियों को भी जाना। मेट्रो से बाहर आने के बाद  मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सामने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि दीपावली के पहले मेट्रो ट्रेन शुरू हो जाएगी। जिसका शुभारम्भ पीएम मोदी  करेंगे। फ़िलहाल पहले चरण में 17.5 किलोमीटर का ट्रेक शुरू होगा। इधर, रेलवे के अधिकारियों ने भी काम की गतिविधि बढ़ा दी है। ताकि जनता जल्द ही मेट्रो में सफर कर सके।