बैतूल जिले के झल्लार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोटमी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रिश्तों को शर्मसार करते हुए एक पोते ने अपने ही दादा की बेरहमी से हत्या कर दी। झल्लार पुलिस ने शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम करवाया गया है, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार मृतक मलकू परते की हत्या उनके 24 वर्षीय पोते ईश्वर पिता कालू परते ने कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो धीरे-धीरे विवाद में बदल गई। नशे की हालत में आरोपी ने आपा खो दिया और घर में रखे कुकर से दादा पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर पर गंभीर चोट लगने से मलकू परते की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर झल्लार थाना पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए बैतूल से एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम भी मौके पर पहुंची और सबूतों की बारीकी से जांच की।

More Stories
भोपाल; शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र में दरोगा पर जानलेवा हमला, मचा हड़कंप!
MP/बालाघाट: संदिग्ध हालात में मिला 35 वर्षीय युवक का शव …
भिंड; महिला गार्ड ने सिविल सर्जन पर लगाए घर में बुलाकर छेड़खानी के आरोप!