शाजापुर में एक फोटो जर्नलिस्ट पर समाचार कवरेज को लेकर हमला किया गया। पत्रकार मुकेश राठौर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना उस समय हुई जब राठौर आरोपी के घर के पास से गुजर रहे थे। इकबाल खान ने उन्हें रोका और उनके बेटे की खबर छापने का विरोध किया। इससे पहले कि पत्रकार कुछ समझ पाते, इकबाल खान, उनके बेटे अफजल और अल्फेज तथा इकबाल की पत्नी ने उन पर हमला कर दिया।
यह मामला कुछ दिन पहले एक युवक-युवती के आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने से जुड़ा है। इस घटना का कवरेज राठौर ने किया था। घटना की सूचना मिलते ही शहर के पत्रकार संगठन और हिंदू संगठन के प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक से मिले। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। विधायक अरुण भीमावद ने अस्पताल पहुंचकर घायल पत्रकार से मुलाकात की। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया और पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए हैं।
हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
शाजापुर एसपी यशपालसिंह राजपूत ने बताया कि मीडियाकर्मी पर हमला करने वाले महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी की तलाश जारी है। आरोपियों के पुराने केस की फाइले निकाली जा रहा है। आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विधायक और नपाध्यक्ष ने की घायल पत्रकार से मुलाकात
घायल पत्रकार से मिलने विधायक अरुण भीमावद, नपाध्यक्ष प्रेम जैन, भाजपा नगर अध्यक्ष पं. आशीष नागर सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे। विधायक ने कहा, कोई आरोपी नहीं बचेगा, सभी पर कठोर कार्रवाई होगी। मीडियाकर्मियों ने मांग रखी कि मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर भी कानूनी कार्रवाई हो।
मीडियाकर्मियों में आक्रोश
घटना के विरोध में नगर के मीडियाकर्मी अस्पताल पहुंचे औ फिर एसपी यशपालसिंह राजपूत से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की। एसपी ने आश्वासन दिया कि मुख्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। तीनों गिरफ्तार आरोपी के पुराने केसों की जांच की जा रही है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!