V India News

Web News Channel

बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे गोविंदा और बिंदु दारा सिंह, पूजा-पाठ कर लिया आशीर्वाद!

उज्जैन: भक्तों में बाबा महाकाल का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन बाबा के दर पर आम श्रद्धालु से लेकर नामी हस्तियां मत्था टेकने पहुंच रहे हैं. फिल्मी जगत, उद्योग जगत, क्रिकेट, सिंगर, राजनेता, कलाकार से लेकर कई लोग बाबा का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंच रहे हैं. वहीं फिल्म अभिनेता गोविंद और बिंदु दारा सिंह उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकाल का आशीर्वाद लेकर पूजा-पाठ की.

गुड़ी पड़वा के अवसर पर सिंधी समाज द्वारा आयोजित चेटीचंड महोत्सव में शामिल होने के लिए प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता गोविंदा उज्जैन पहुंचे थे. जहां कार्यक्रम से पहले उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की. बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेकर आभार जताते हुए उन्होंने कहा “आज मैं जो कुछ भी हूं, अपनी मां और महाकाल की कृपा से हूं. भगवान से हमेशा यही प्रार्थना करता हूं कि उनकी कृपा बनी रहे.”

मीडिया से बातचीत में गोविंदा ने हाल ही में अपने साथ घटी एक घटना का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि “बीते दिनों उनके पैर में गोली लगी थी, लेकिन सफल ऑपरेशन के बाद अब वे स्वस्थ हैं. इस मुश्किल घड़ी में भी उन्हें कभी किसी तरह का कष्ट महसूस नहीं हुआ, क्योंकि बाबा महाकाल की कृपा हमेशा उनके साथ रही. उन्होंने कहा कि “ऐसे-ऐसे शत्रु हैं, जिनकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन जब मां और बाबा का आशीर्वाद हो, तो कोई भी संकट प्रभावित नहीं कर सकता. मैंने अब तक 52 लाख महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया है. यह मेरी आस्था और शक्ति का स्रोत है.”

बिंदु दारा सिंह लिया महाकाल का आशीर्वाद

गोविंदा के अलावा बॉलीवुड अभिनेता बिंदु दारा भी महाकाल मंदिर शीष झुकाने पहुंचे. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर भगवान शिव की आराधना की. इस दौरान वे पूरी तरह से भक्ति में लीन नजर आए. मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी भावनाएं साझा करते हुए कहा कि “पिछले छह महीनों में वे कई बार उज्जैन आ चुके हैं, लेकिन पहली बार भस्म आरती का दिव्य अनुभव प्राप्त हुआ है.

बिंदु दारा सिंह ने कहा कि यह एक अविश्वसनीय अनुभव था. भस्म आरती ने मन को आनंद से भर दिया. बाबा महाकाल की कृपा से ही मुझे यह अवसर मिला. उन्होंने कहा कि वे हनुमान जी की सेवा में लगे हुए हैं. भगवान महाकाल से यही प्रार्थना की कि अगर उनकी सेवा में कोई भूल-चूक रह गई हो, तो भगवान उन्हें क्षमा करें.