विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन करने के लिए रविवार को जानी मानी राजनेता और सामाजिक कार्यकर्ता प्रिया दत्त उज्जैन पहुंचीं। उन्होंने चांदी द्वार से बाबा महाकाल के दर्शन कर मनोकामना मांगी। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की बहन और सुनील दत्त की बेटी हैं। प्रिया दत्त आज बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए उज्जैन आई थी। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के चांदी द्वार से दर्शन किया और उसके बाद नंदी हॉल में पहुंचकर नंदी जी के कानों में अपनी मनोकामना कहीं।
पिता से विरासत में मिली राजनीति
प्रिया दत्त पहली बार 2005 में राजनीति सक्रिय हुई। उन्होने कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा और शिवसेना उम्मीदवार से एक लाख से अधिक वोटों के अंतर से चुनाव जीता था। प्रिया दत्त उत्तर-पश्चिम मुंबई सीट से 2009 में सांसद बनीं। इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें बीजेपी नेता पूनम महाजन के हाथों हार का सामना करना पड़ा। प्रिया दत्त ने 27 नवंबर 2003 कों बिजनेसमैन ओवेन रॉनकॉन से शादी कर ली थी।
महिला आरक्षण एवं वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्ज दिलाने है मुखर
प्रिया दत्त महिलाओं के अधिकार को लेकर आवाज उठाती रहती है। उन्होने महिला आरक्षण एवं वेश्यावृत्ति को कानूनी दर्ज दिलाने के लिए लगातार लड़ाई लड़ती रही। इतना ही नही समय-समय पर महिलाओं के अधिकारों को लेकर वे मुखर होती रहती है। वे राजनायिक होने के साथ ही सामाज सेवा के कार्य में भी लगी हुई है, हांलाकि उनका परिवार बॉलीबुड से भी तल्लुक रखता है, लेकिन प्रिया बॉलीबुड दूर रही और अभी तक बॉलीबुड उन्होने कोई रूचि नही दिखाई है।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु