V India News

Web News Channel

उज्जैन: कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन, PCC चीफ पटवारी और प्रदेश प्रभारी हुए शामिल!

कांग्रेस पार्टी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन उज्जैन के प्रेमछाया परिसर में बुधवार को हुआ। जिसमें कांग्रेस के सभी विधानसभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता, सदस्य, मोर्चे के पदाधिकारी, महिला मोर्चा के सदस्य और बूथ तक के कार्यकर्ताओं सहित प्रदेश कांग्रेस प्रभारी और PCC चीफ पटवारी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश में भू-माफिया, भ्रष्ट और किसान विरोधी सरकार है। लेकिन, हम कहीं भी किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, हम जनता के साथ खड़े हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने उज्जैन में आयोजित जिला स्तरीय कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही।

प्रेमछाया परिसर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में 5 हजार से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। सम्मेलन का शुभारंभ स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस दौरान प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, विधायक महेश परमार, शहर अध्यक्ष मुकेश भाटी आदि नेता उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान

पहली बार उज्जैन पहुंचे प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने मंच से कार्यकर्ताओं को बीजेपी सरकार की वादा खिलाफी के खिलाफ एकजुट होने और जनता के लिए सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने का संदेश दिया। उन्होंने कहा, उज्जैन की सातों विधानसभा सीटों के कार्यकर्ताओं से संवाद करने आया हूं। जीतू पटवारी के साथ मिलकर एक मजबूत संगठन तैयार करेंगे। पार्टी में हर कार्यकर्ता का मान-सम्मान बना रहेगा।

प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला और कार्यकर्ताओं से भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, भगवान महाकाल की जमीन बेच दी गई, इसका विरोध किया जाएगा। प्रदेश सरकार अपने वादों के अनुसार काम करे। गेहूं के दाम बढ़ाने की मांग की थी, उसे पूरा किया जाए। सरकार किसानों से किए गए वादों को पूरा करे। महिलाओं को 3000 रुपए दिए जाएं, इसकी भी हम मांग कर रहे हैं।

नारों से गूंज उठा सम्मेलन परिसर

इस दौरान जिले भर से आए कार्यकर्ताओं के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। सम्मेलन का संचालन अमित शर्मा ने किया और आभार नेता प्रतिपक्ष डॉ. रवि राय ने व्यक्त किया। सम्मेलन से पहले प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी सहित कई वरिष्ठ नेता भगवान महाकाल के मंदिर पहुंचे। भगवान श्री महाकालेश्वर के दर्शन कर हरीश चौधरी ने देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।