देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में भगवा रंग के टिश्यू पेपर को लेकर बवाल मच गया है. एक रेस्टोरेंट में भगवा रंग के टिश्यू पेपर के इस्तेमाल करने का मामला सामने आने के बाद से करणी सेना ने विरोध शुरू कर दिया है. करणी सेना रेस्टोरेंट और होटल पहुंचकर संचालकों को चेतावनी दी है कि अगर दोबारा ऐसी गलती सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, इंदौर शहर के एक मॉल के रेस्टोरेंट में करणी सेना के समर्थक लंच करने पहुंचे थे. लंच के दौरान रेस्टोरेंट में हाथ पोछने के लिए भगवान रंग का नैपकिन दिया गया. इस पर करणी सेना के समर्थक भड़क गए. इस दौरान सूचना पाकर करणी सेना के और कार्यकर्ता वहां पहुंच गए. उन्होंने वहां मौजूद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों पर अपनी भड़ास निकाली और साफ तौर पर कहा कि टिश्यू पेपर रखना ही थे तो दूसरे रंग के या फिर हरे रंग के रख लेते. भगवा और केसरिया रंग के ही टिश्यू पेपर रखना क्यों आवश्यक है.
इस पूरे मामले पर करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप राघव ने रेस्टोरेंट संचालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि आपकी बुद्धि सड़ गई है क्या? अगर रंग रखना भी है तो हरा रंग का रखो न. केसरिया रंग हमारी आन बान और शान है. इस बार तो चेतावनी देकर छोड़ दिया हैं. लेकिन अगर अब भगवा रंग ऐसी किसी भी वस्तु में मिला तो होटल तहस नहस कर देंगे, एक कंकड़ भी नहीं मिलेगा. भगवा रंग के टिशू पेपर के विरोध का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!