V India News

Web News Channel

प्रहलाद पटेल के विरोध में पूरे प्रदेश में कांग्रेसी सड़कों पर; उज्जैन में मंत्री का पुतला फूंका!

ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के भीख वाले बयान को लेकर गुरुवार को पूरे प्रदेश में कांग्रेसी सड़कों पर उतर आए. इस दौरान जमकर नारेबाजी कर प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग की गई. विरोध प्रदेर्शन के दौरान कई स्थानों पर कांग्रेस नेताओं की पुलिस से झूमाझटकी हुई. कई जगहों पर कांग्रेस नेता पुतला जलाने के चक्कर में खुद झुलसने से बचे. कांग्रेसी इतने आक्रामक थे कि इन्हें काबू करने में पुलिस पसीने-पसीने हो गई.

कांग्रेस ने सरकार से मांग की कि जनता के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करने वाले मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाए. बयान सामने आने के बाद कांग्रेस के तेवर तीखे हो गए हैं. दोपहर में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हुए और नारेबाजी की, इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा. इसके बाद कांग्रेसियों ने मंत्री प्रहलाद पटेल का पुतला दहन किया.

उज्जैन में भी मंत्री प्रहलाद पटेल का विरोध

उज्जैन में मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहर के चामुंडा माता मंदिर चौराहे पर हंगामेदार प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने सरकार से पटेल के इस्तीफे की मांग की. उज्जैन नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष रवि रायने कहा “कांग्रेस हमेशा जनता के साथ खड़ी है और भाजपा सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए जनता की भावनाओं को आहत कर रही है. सरकार को ऐसी अमर्यादित भाषा का उपयोग करने वाले मंत्री से तुरंत इस्तीफा लेना चाहिए.”