उज्जैन-कोटा मार्ग पर चलती कार में अचानक आग लग गई। कार में बैठे लोगों ने कूदकर अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें कार जलती हुई नजर आ रही है और कुछ लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
कार में मौजूदलोगों ने सूझबूझ से अपनी जान बचाई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कार खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह स्वाहा हो चुकी थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इंदौर-कोटा नेशनल हाईवे पर शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे यह हादसा हुआ। आगर की ओर से आ रही कार जैसे ही घोंसला पुलिस चौकी के पास पहुंची, उसमें अचानक धुआं उठने लगा। कुछ ही पलों में आग ने पूरी कार को चपेट में ले लिया। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। कार कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई।
प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण कार में कूलेंट की कमी बताया जा रहा है। हादसा देखकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और कार सवारों की मदद की। घोंसला पुलिस चौकी पर तैनात आरक्षक कमल मालवीय और आरक्षक अरविंद यादव ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अग्निशमन उपकरणों व पानी की मदद से आग पर काबू पाया।
More Stories
उज्जैन महाकालेश्वर में अनोखी घटना, शिवलिंग से गिरा मुखौटा! क्या आने वाली है विपदा?
उज्जैन; संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत; बिना सूचना अंतिम संस्कार की तैयारी, मायके वालों ने बुलाई पुलिस!
बाबा महाकाल की निकली अंतिम राजसी सवारी, हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, सीएम मोहन ने बजाया डमरु