V India News

Web News Channel

उज्जैन में साइलेंट अटैक से किशोर की मौत!

उज्जैन; साइलेंट अटैक ने एक और जिंदगी छीन ली। शादी समारोह में नागदा से घोड़ी लेकर उज्जैन के चिंतामण पहुंचा 16 साल का सुनील गश खाकर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया।

चिंतामण थाना पुलिस ने बताया कि नागदा का रहने वाला सुनील पिता दशरथ 16 वर्ष ग्राम धूमाहेड़ा से ईश्वर सिंह की घोड़ी पिकअप में लेकर चिंतामण क्षेत्र में आयोजित विवाह समारोह के लिए आया था। उसने पिकअप से घोड़ी को उतारा और उसके लिए पानी लेने गया वापस लौटते ही अचानक जमीन पर गिर पड़ा। पिकअप के ड्राइवर और गांव वालों ने उसे उठाने का प्रयास किया, लेकिन वो नहीं उठ सका। तत्काल उसे चरक भवन अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आशंका जताई गई थी युवक को साइलेंट अटैक आया है मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही अस्पताल पहुंची। 16 वर्षीय सुनील के परिजनों को सूचना दी गई दोपहर में उनके आने पर पोस्टमार्टम कराया गया। बता दें, 8 फरवरी को शादी में डांस करते इंदौर की परिणीता जैन (24) और 15 फरवरी को श्योपुर में दूल्हे की अटैक से मौत हुई थी।