मध्य प्रदेश के सिवनी जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें सिंचाई विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं वह एक किसान को जबरन कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश करते भी दिख रहे हैं.
मामला केवलारी के मलारी ग्राम का है जहां किसानों ने नहर का गेट खुद खोलने की शिकायत की थी. इसके बाद एसडीओ अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे. एसडीओ श्रीराम बघेल किसानों से न सिर्फ अभद्र भाषा में बात कर रहे हैं, बल्कि एक किसान को धमकाते हुए जबरदस्ती कार की डिक्की में बंद करने की कोशिश भी कर रहे हैं. वीडियो में वह किसान को कथित तौर पर कहते नजर आ रहा है कि मैं तुम्हारी ऐसी-तैसी कर दूंगा.
किसानों ने लगाया ये आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने अपनी पद की शक्ति का दुरुपयोग किया और उन्हें डराने की कोशिश की. हैरानी की बात यह है कि इस पूरे मामले की गंभीरता के बावजूद अब तक किसी भी किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. वहीं दूसरी ओर सिंचाई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं. किसानों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी अधिकारी के खिलाफ़ सख्त कार्रवाई की जाए.
अधिकारी निलंबित
जल संसाधन विभाग के एसडीओ श्रीराम बघेल को मामला सामने आने के बाद निलंबित कर दिया गया है. वीडियो सामने आने के बाद जल संसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता विनोद कुमार देवरा ने एसडीओ श्रीराम बघेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
कमलनाथ ने साधा बीजेपी सरकार पर निशाना
इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने X पर पोस्ट किया है. उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का वर्तमान शासन किसानों के प्रति असंवेदनहीन होता जा रहा है. कमलनाथ ने इस घटना को लेकर कहा कि यह अमानवीय व्यवहार और क्रूरता की पराकाष्ठा है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अत्याचार करने वाले अधिकारी पर मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की मांग की.

More Stories
MP; शिक्षा के मंदिर में छलके जाम, वीडियो वायरल !
दमोह; तेज रफ्तार बोलेरो ने ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत 12 लोग घायल!
गौ रक्षा के संकल्प को लेकर फिर सड़कों पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती!