V India News

Web News Channel

CM मोहन यादव ने किए अंगारेश्वर महादेव के दर्शन!

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव देव दर्शन पूजन में व्यस्त रहे. उन्होंने अंगारेश्वर में पत्नी के साथ पूजा कर आशीर्वाद लिया और मंदिर का महत्व बताया. इस दौरान सीएम डॉ यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की.

लोकार्पण के लिए आए थे CM

कालिदास अकादमी में हुए यूनाइटेड कांशियस नेस कॉन्क्लेव में शामिल होने ओर महाकाल मंदिर जाने के लिए बने सम्राट अशोक सेतू के लोकार्पण करने आए सीएम डॉ. यादव रविवार की सुबह पत्नी सीमा यादव के साथ प्राचीन अंगारेश्वर मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने दर्शन कर दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक किया. पूजन पुजारी मनीष उपाध्याय, रोहित गुरु ने कराया.

यहां सीएम ने गौ सेवा भी की और कहा कि अंगारेश्वर महादेव मंदिर 84 महादेव में से एक है. यह मंदिर अत्यंत प्राचीन है. इस अवसर पर रवि सोलंकी, बहादुर सिंह बोरमुंडला,अभय यादव उपस्थित थे.

हादसे पर संवेदना

सीएम डॉ. यादव ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे को लेकर संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि लोगों को बस, ट्रेन या अन्य साधनों का सुरक्षित तरीके से उपयोग करना चाहिए. सरकार भी इसी घटना की पुनरावृति न हो इसके लिए आवश्यक कदम उठाएगी.

बता दें कि यह अंगारेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में एक चमत्कारी मंदिर माना जाता है. अंगारेश्वर महादेव मंदिर, 84 महादेव में 43वें स्थान पर है और यह मंदिर मंगलनाथ मंदिर के पीछे शिप्रा तट पर स्थित है.

‘भात पूजा और गुलाल पूजा है प्रसिद्ध’

पंडित रोहित उपाध्याय के अनुसार, यहां पूजा-अर्चना करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. खासतौर पर भात पूजा और गुलाल पूजा के लिए यह मंदिर प्रसिद्ध है. राजनीति से जुड़े दिग्गज नेताओं का मंदिर से गहरा नाता रहा है. वहीं पंडित मनीष उपाध्याय बताते हैं कि इन विशेष पूजाओं से पद, प्रतिष्ठा, सम्मान और न्यायिक मामलों में सफलता मिलती है.

‘मुख्यमंत्री बनने से पहले भी आते थे डॉ. मोहन यादव’

डॉ. मोहन यादव भी मुख्यमंत्री बनने से पहले और महत्वपूर्ण कार्यों से पहले यहां पूजा करने आते रहे हैं. माना जा रहा है कि उन्होंने 24-25 फरवरी को भोपाल में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्सर समिट की सफलता की कामना की होगी.