जबलपुर: संजीवनी नगर में एक किसान की कार में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी। किसान का आरोप है कि यह घटना साजिश के तहत हुई, ताकि लोकायुक्त की जांच में फंसे अधिकारियों से जुड़ी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नष्ट किया जा सके।
किसान संग्राम सिंह ने बताया कि वह करीब ढाई महीने पहले जबलपुर लोकायुक्त एसपी को शिकायत लेकर गए थे, जिसमें उन्होंने शहपुरा एसडीएम नदीमा शीरी पर अवैध धान भंडारण मामले को रफा-दफा करने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। लोकायुक्त ने जांच की और 18 दिसंबर को एसडीएम के ड्राइवर सुनील पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।
किसान का कहना है कि उसी जांच में शामिल अधिकारियों ने उसकी कार में आग लगाई या लगवाई है, जिसमें जांच से जुड़े अहम दस्तावेज रखे हुए थे। घटना के समय किसान ने अपनी कार में लगी आग को बुझाने की कोशिश की, लेकिन वह सफल नहीं हो सके और कार जलकर राख हो गई।
एएसपी सोनाली दुबे ने संग्राम सिंह की शिकायत पर गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले, लोकायुक्त द्वारा रिश्वत लेते हुए पकड़े गए ड्राइवर सुनील पटेल को निलंबित कर कुंडम तहसील में तैनात किया गय था, जबकि एसडीएम नदीमा शीरी को जबलपुर मुख्यालय में अटैच किया गया था। अब संग्राम सिंह ने अपनी कार में आग लगाने की घटना को आरोपियों की साजिश करार दिया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!