इंदौर में महिला वकील के साथ कोर्ट परिसर में छेड़छाड़ के मामले में एमजी रोड पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। आरोपी का नाम रोहित होलकर है, जो महिला वकील को पहले से जानता था। उसे लगातार परेशान कर रहा था। महिला ने उसकी हरकतों से तंग आकर उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद आरोपी उसे कोर्ट परिसर तक जाकर परेशान करने लगा।
महिला वकील ने पुलिस को दी शिकायत
महिला वकील ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि गुरुवार (13 फरवरी) को कोर्ट में थी। तभी आरोपी रोहित होलकर ने रास्ता रोककर हाथ पकड़ लिया। उसने महिला से पूछा कि उसका नंबर ब्लॉक क्यों किया। फिर जबरदस्ती साथ चलने को कहा। इस दौरान आरोपी ने अश्लील शब्दों का इस्तेमाल किया।
साथी वकीलों ने दिया साथ
महिला वकील की आवाज सुनकर आसपास मौजूद साथी वकील मौके पर पहुंचे, जिसके बाद आरोपी वहां से भाग निकला। बाद में पीड़िता ने एमजी रोड थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
More Stories
फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहुंचा युवक, परिजनों ने 13 घंटों तक बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल!
दो की जगह मिला एक ही लड्डू मिला तो, CM हेल्पलाइन में कर दी शिकायत!
एकतरफा प्रेम में छात्र ने अपनी महिला टीचर को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की करी कोशिश!