V India News

Web News Channel

उज्जैन; महाकाल मंदिर में होगा स्मार्ट मैपिंग सिस्टम, श्रद्धालु खुद जान सकेंगे कहां हैं और कैसे करें दर्शन…

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक ऐसी व्यवस्था की शुरुआत की जा रही है, जिससे देश-विदेश से बाबा महाकाल के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को महाकाल मंदिर और महाकाल लोक में घूमते समय किसी भी व्यक्ति से पूछताछ करने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. श्रद्धालु मंदिर में पहुंचने के साथ ही यह जान सकेंगे कि किस स्थान पर बाबा महाकाल विराजित हैं और कहां पर कोटि तीर्थ और कहां महाकाल लोक बना हुआ है. कुछ ऐसी ही व्यवस्था इन दिनों श्री महाकालेश्वर मंदिर में की जा रही है, जिससे कि मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को भाषा के कारण किसी भी प्रकार की पूछताछ करने में आ रही समस्या अब समाप्त हो जाएगी.

विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर देश का एक ऐसा मंदिर है, जहां श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए आधुनिक तरीकों का उपयोग भी किया जाता है. भले ही वह एटीएम मशीन से भक्तों को प्रसादी देने का मामला हो या फिर भस्म आरती के दौरान श्रद्धालुओं के हाथों पर लगाए जाने वाला बेल्ट… इस प्रकार के प्रयोग के बाद अब श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक मंदिर परिसर में मैपिंग की तैयारी करवा रहे हैं, जिसके तहत यहां आने वाले श्रद्धालुओं के लिए छोटे-छोटे मानचित्र लगाए जाएंगे, जिसे देखकर श्रद्धालु यह समझ पाएंगे कि इस वक्त वह मंदिर के किस भाग में खड़े हुए हैं. इस नई व्यवस्था से महाकालेश्वर मंदिर मैपिंग करने वाला देश का पहला मंदिर बन जाएगा.

दो तरह की रहेगी व्यवस्था

महाकालेश्वर मंदिर में मैपिंग व्यवस्था के तहत दो तरह की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें एक व्यवस्था स्थाई तौर पर की जाएगी, जबकि एक अस्थाई तौर पर. अस्थाई तौर पर की जाने वाली व्यवस्था के तहत वे त्योहार जो कि महाकालेश्वर मंदिर में धूमधाम से मनाए जाते हैं और इस दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचते हैं. इसके लिए मंदिर में अस्थाई मैपिंग की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को बिना किसी पूछताछ के यह पता चल पाए कि मंदिर में कहां क्लॉक रूम है, कहां मोबाइल लॉकर है, कहां प्रवेश मार्ग है, कहां निगम मार्ग है और कहां उन्हें लड्डू प्रसादी मिलेगी. वर्तमान में महाकाल लोक के आर्किटेक्ट नितिन श्रीमाली इस मैपिंग का कार्य कर रहे हैं.

महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि अस्थाई मैपिंग का कार्य इन दिनों मंदिर में तेजी से जारी है, क्योंकि हम महाशिवरात्रि पर अस्थाई मैपिंग करवाएंगे और इसके माध्यम से देखेंगे कि इसका कितना फर्क श्रद्धालुओं पर पड़ता है. अस्थाई मैपिंग के बाद श्रद्धालुओं से इसका फीडबैक लिया जाएगा और फिर इस व्यवस्था में क्या-क्या सुधार किया जा सकता है, उसके आधार पर स्थाई मैपिंग करवाई जाएगी.